Aaj Ka Mausam IMD Update दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है जिससे केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। बिहार ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीती रात दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने बीते दिन जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों में सैलाब आ गया है, तो वहीं कई मैदानी इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत में आज भी कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ों पर तबाही का मंजर
उत्तराखंड में बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं। खराब मौसम के कारण 12-14 अगस्त तक तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण NH-305 बंद कर दिया गया है। 360 से ज्यादा सड़कों पर यातायात बाधित है। बारिश के कारण हिमाचल में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई और 37 लोग लापता हैं।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके, असम, मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
बिहार समेत 3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
IMD आज बिहार, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर बिहार और ओडिशा में तूफान के साथ मेघगर्जन, बिजली चमकने समेत बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार आईलैंड पर भी तेज बारिश होने की संभावना है।
IMD ने उत्तर प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक, गुजरात, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश की बात करें तो गंगा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में सूबे के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस लिस्ट में गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती और संत कबीर नगर के नाम शामिल हैं।
वहीं, गोंडा, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, सिद्धार्थ नगर और बिजनौर समेत आसपास के इलाकों में तेज बरसात हो सकती है। साथ ही प्रयागराज से सटे जिलों में मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना है।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 11.08.2025 pic.twitter.com/y8CSTAmr3v
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 11, 2025
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली में मौसम ने बीती रात से ही करवट ले ली है। दिल्ली एनसीआर में रात से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।