• Sun. Sep 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर कोरिया में विदेशी फ़िल्में देखने पर मिलती है सज़ा-ए-मौत, जान बचाकर भागे लोगों की आपबीती

Byadmin

Sep 13, 2025


दक्षिण ह्वांगहे प्रांत

इमेज स्रोत, KIM WON JIN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के दक्षिण ह्वांगहे प्रांत में इस साल जून में “अमेरिकी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष दिवस” मनाने के लिए एकजुट हुए लोग

    • Author, जीन मैकेंज़ी
    • पदनाम, बीबीसी सोल संवाददाता

उत्तर कोरिया में मौत की सज़ा देने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और इनमें विदेशी फ़िल्मों और टेलीविज़न सीरियल देखने के लिए मौत की सज़ा भी शामिल है. ये बात संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में सामने आई है.

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया का नेतृत्व दुनिया से अलग-थलग है. यहां का तानाशाही शासन अपने नागरिकों पर ज़बरन मज़दूरी थोप रहा है और उनकी स्वतंत्रता के अधिकार को और सीमित कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा है कि पिछले एक दशक में उत्तर कोरिया ने “नागरिकों के जीवन के सभी पहलुओं” पर नियंत्रण और कड़ा कर दिया है.

रिपोर्ट के आख़िर में कहा गया है कि “आज की दुनिया में कोई और आबादी इतनी पाबंदियों में नहीं है.” साथ ही रिपोर्ट में ये कहा गया है कि यहां लोगों की निगरानी के लिए बनाई गई व्यवस्था “और ज़्यादा व्यापक” कर दी गई है, जिसका एक कारण तकनीक के क्षेत्र में हुआ विकास है.

By admin