• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेशः एसआईआर में लगे दो कर्मचारियों की मौत, परिजनों का दावा- काम के दबाव में दी जान

Byadmin

Nov 28, 2025


विपिन यादव का परिवार

इमेज स्रोत, Vipin Yadav Family

इमेज कैप्शन, जौनपुर के विपिन यादव की मौत के बाद उनके घर में पसरा मातम

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लगे दो कर्मचारियों की मंगलवार को हुई मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मृतकों के परिजनों ने इन घटनाओं को आत्महत्या बताया है. परिजनों का दावा है कि उन पर काम का अत्यधिक दबाव था.

एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विपिन यादव से जुड़ा है, जो जौनपुर ज़िले के रहने वाले थे, उनकी मंगलवार शाम को मौत हो गई. गोंडा प्रशासन ने कहा है कि विपिन की मौत की जांच की जा रही है.

वहीं उत्तर प्रदेश के ही फ़तेहपुर ज़िले में एसआईआर के काम में लगे लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने अपनी शादी से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली. लेखपाल के परिजनों ने भी एसआईआर से जुड़े काम के अत्यधिक दबाव को मौत का कारण बताया है.

पुलिस ने सुधीर की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज किया है. फ़तेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की है.

By admin