• Wed. Mar 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेश का दिहुली जनसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद मिली सज़ा

Byadmin

Mar 12, 2025


दिहुली हत्याकांड में फ़ैसला

इमेज स्रोत, Manoj Kumar

उत्तर प्रदेश में फिरोज़ाबाद ज़िले के दिहुली गांव में 1981 में 24 दलितों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब घटना के 44 साल बाद मैनपुरी की एक अदालत ने मामले में तीन लोगों को दोषी क़रार दिया है, जिन्हें 18 मार्च को सज़ा सुनाई जाएगी.

दिहुली फिरोज़ाबाद ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर का दूरी पर है. पहले ये मैनपुरी ज़िले का हिस्सा हुआ करता था.

दिहुली गांव के रहने वाले पीड़ित पक्ष के संजय चौधरी ने बीबीसी हिंदी से कहा, ”न्याय हुआ है, लेकिन बहुत देर से. अभियुक्त अपना जीवन जी चुके हैं. अगर ये फ़ैसला पहले आता तो अच्छा रहता.”

संजय चौधरी के चचेरे भाई की भी हत्या की गई थी.

By admin