• Tue. Apr 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, क्या है पूरा मामला?

Byadmin

Apr 7, 2025


सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी

इमेज स्रोत, Kasifuddin

इमेज कैप्शन, सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर महाराजा सुहेलदेव सुरक्षा सम्मान मंच के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के दिन भगवा झंडा फहराया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर महाराजा सुहेलदेव सुरक्षा सम्मान मंच के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के दिन भगवा झंडा फहरा दिया.

इसके बाद से वहाँ तनाव का माहौल है, हालाँकि पुलिस का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है.

महाराजा सुहेलदेव सुरक्षा सम्मान मंच के कार्यकर्ता दरगाह परिसर के बाहर काफ़ी देर तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. ये लोग यहाँ से दरगाह को हटाने की मांग कर रहे थे.

इस घटना के बाद प्रयागराज में गंगानगर के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, “सिकंदरा स्थित इस दरगाह में पाँच मज़ारें हैं, जहाँ पर दोनों धर्मों के लोग जाते हैं. यहाँ कुछ युवकों ने धार्मिक झंडा लहराकर नारेबाज़ी की. इनको मौक़े पर मौजूद पुलिस ने रोका. इस घटना की जाँच की जा रही है. दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

By admin