• Mon. Nov 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा: चार की मौत, जानिए अब तक क्या क्या हुआ है?

Byadmin

Nov 25, 2024


संभल हिंसा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रविवार को संभल में हिंसा के दौरान पत्थरबाज़ी भी हुई थी. (24 नवंबर, 2024)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

संभल हिंसा का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में भी विपक्षी दलों ने उठाने की कोशिश की. हालाँकि सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई.

संभल में हुई हिंसा के बाद इलाक़े में हाई अलर्ट जारी है. इलाक़े में सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

संभल के ज़िलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने दावा किया है, “इलाक़े में हालात अब पूरी तरह सामान्य है और अब वहां कोई समस्या नहीं है. हमारे अधिकारी रात से ही वहाँ निगरानी कर रहे हैं और पूरी टीम इलाक़े में मौजूद है.”

By admin