• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेश: बुंदेलखंड का एक गांव जो पांच महीनों के लिए टापू में बदल जाता है

Byadmin

Aug 22, 2025


पचवई गांव

इमेज स्रोत, – Tej bahadur singh

इमेज कैप्शन, बारिश की वजह से झांसी का पचवई गांव पांच महीने के लिए टापू बन जाता है.

“मैं दर्द से बेहाल थी, बहुत तकलीफ़ थी. घर पर कोई नहीं था. नदी भर गई थी. घर से निकल नहीं पाए और एंबुलेंस भी नहीं आ पाई. इस कष्ट के बीच प्रसव हुआ.”

ये आपबीती रेणुका की है. रेणुका अपनी गोद में दस दिन का बच्चा लिए नाउम्मीदी में डूबी आवाज़ में बीबीसी को ये सब बताती हैं.

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाक़ा वैसे तो सूखे की वजह से सुर्खियों में रहता है लेकिन इसका एक ऐसा क्षेत्र है जो बारिश के समय टापू में तब्दील हो जाता है.

झांसी ज़िले के पचवई गांव को स्कूल, अस्पताल और बाज़ार से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क मानसून की बारिश के बाद कई फ़ीट गहरे पानी में डूब जाती है और यहां जनजीवन ठप-सा पड़ जाता है.

By admin