• Wed. Mar 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में पत्रकार की हत्या, भू माफ़िया और सरकारी अधिकारियों पर लग रहे हैं आरोप

Byadmin

Mar 11, 2025


पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी
इमेज कैप्शन, पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की आठ मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िला मुख्यालय से महोली कस्बा तकरीबन 22 किलोमीटर दूर है. यहां के विकासनगर मोहल्ले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी रहते थे, जिनकी 8 मार्च को हत्या कर दी गई.

उनके परिवार में बूढ़े मां बाप हैं, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं जबकि एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है.

उनकी पत्नी पत्नी रश्मि वाजपेयी और पूरा परिवार भारी सदमे में है. पत्नी का कहना है कि उन्हें ईमानदारी की क़ीमत चुकानी पड़ी.

पत्रकार की हत्या के ख़िलाफ़ सीतापुर की कई तहसीलों में प्रदर्शन भी हुआ है. प्रदेश के कई ज़िलों में पत्रकारों ने विरोध दर्ज कराया है.

By admin