• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘उदयपुर फाइल्स’ आज होगी रिलीज, कन्हैयालाल के बेटे देखेंगे परिवार संग फिल्म

Byadmin

Aug 8, 2025


कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उदयपुर में यह फिल्म सेलिब्रेशन मॉल अरबन स्क्वायर और लेक सिटी मॉल के एक-एक शो में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने बताया कि वे परिवार सहित मूवी देखने जाएंगे।

 जेएनएन, उदयपुर। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उदयपुर में यह फिल्म सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेक सिटी मॉल के एक-एक शो में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने बताया कि वे परिवार सहित मूवी देखने जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनके पिता की तालिबानी तरीके से की गई हत्या और उससे जुड़े पूरे घटनाक्रम को दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी फिल्म देखने की अपील की।

सरकार ने हटाई रिलीज पर रोक, कोर्ट से भी मिली हरी झंडी

फिल्म की रिलीज पर पहले अंतरिम रोक लगी थी। 10 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ संगठनों और एक आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर सुनवाई करते हुए रोक लगाई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसने 25 जुलाई 2025 को रिलीज की अनुमति दी। इसके बाद फिर से दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

1 अगस्त को हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि वह समीक्षा कर निर्णय लें। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक समिति बनाकर फिल्म की समीक्षा की और 6 अगस्त को फिल्म को रिलीज की मंजूरी दे दी।

निर्माता का उद्देश्य – घटना को सामने लाना, न कि किसी को निशाना बनाना

निर्माता अमित जानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि एक सच्ची घटना को जनता के सामने लाना है। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है। फिल्म में विजय राज ने कन्हैयालाल की भूमिका निभाई है, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

एनआईए ने पेश किया चालान, दो को मिली जमानत

28 जून 2022 को कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट में चालान पेश किया था। दो आरोपी फरहाद उर्फ बबला और मोहम्मद जावेद को अब तक जमानत मिल चुकी है। एनआईए ने दो आरोपियों सलमान और अबू इब्राहिम को पाकिस्तान निवासी बताते हुए फरार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- नानूराम खटीक हत्याकांड: नॉनवेज न देने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

By admin