• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

उदयपुर में सवारियों से भरी जीप 60 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत; 19 घायल

Byadmin

Jan 21, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 27 सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जीप मालदर गांव से कोटड़ा की ओर आ रही थी।

अचानक हुआ ब्रेक फेल

चढ़ाई के दौरान अचानक जीप के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन जीप बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीण ने घायलों को जीप से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

By admin