• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे जीत ने दिवा शाह संग रचाई शादी, गुजराती रीति रिवाज से हुईं रस्में

Byadmin

Feb 7, 2025


गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने काफी साधारण तौर तरीकों से हीरा कारोबारी की बेटी दिवा शाह के साथ शादी की। गौतम अदाणी ने कहा था कि वह बेहद सादे ढंग से अपने बेटे की शादी करेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। अरबपति गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की है।

एक्स पोस्ट में गौतम अदाणी ने लिखा, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।”उन्होंने आगे लिखा, “यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।”

साधारण तरीके से संपन्न हुआ विवाह, अदाणी ने दान किए 10 हजार करोड़ रुपयेगौतम अदाणी ने महाकुंभ के दौरान कहा था कि उनके बेटे जीत अदाणी की शादी बेहद साधारण तरीके से किया जाएगा और इसमें किसी हस्तियों को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि निजी लोगों की उपस्थिति में ही विवाह होगा। इसके साथ ही गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये सामाजिक सेवा के लिए दान कर दिया है।

गौतम अदाणी ने बुधवार (5 फरवरी 2025) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।”उन्होंने लिखा, “एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।”

 
यह भी पढ़ें:  कौन हैं दिवा शाह, जिनसे होने जा रही गौतम अदाणी के बेटे की शादी? जानिए कहां होगा फंक्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की हर खबर, लाइव अपडेट, ब्रेकिंग, एक्जिट पोल और चुनाव परिणाम के लिए- यहां क्लिक करें



By admin