• Tue. Jan 27th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

उधमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा:हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत – Four Killed In Road Accident On Jammu–srinagar Highway In Udhampur

Byadmin

Jan 27, 2026


जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उधमपुर जिले के शारदा माता के पास हुई, जहां एक बस और एक मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बस उधमपुर की ओर जा रही थी और कथित तौर पर तेज रफ्तार में थी।

हादसे की गंभीरता के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें बस सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वही बस सड़क किनारे खड़े महिंद्रा लोड कैरियर की मरम्मत कर रहे दो मैकेनिकों को भी टक्कर मार दी। दोनों मैकेनिकों को भी गंभीर चोटें आईं और वे घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए।

सीआरपीएफ के दूसरे कमांडर करतर सिंह 137 बटालियन ने बताया श्रीनगर की ओर मीलस्टोन 68 के पास एक दुर्घटना हुई है। बस एक पिकअप से टकराई जिसमें चार लोग और 52 बटालियन का एक सीआरपीएफ जवान की मौत हुई। अभी तक मृतकों की पहचान आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।




By admin