• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘उनकी सेवा समाज को समृद्ध बनाती है’, PM मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई

Byadmin

Jan 26, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को रविवार को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता, समर्पण और सेवा हमारे समाज को समृद्ध बनाती है।

यह सम्मान उस प्रतिबद्धता और श्रेष्ठता की भावना को दर्शाता है, जो पीढि़यों को प्रेरित करती रहती है। सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की ।वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेता सामाजिक परिवर्तन के पथप्रदर्शक हैं।

अमित शाह ने भी दी बधाई

उन्होंने अपनी असाधारण उपलब्धियों, क्रांतिकारी नवाचारों और अथक प्रतिबद्धता के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाया है। शाह ने एक्स पर एक संदेश में पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ये पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण की झलक दिखाते हैं।

By admin