• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उन्नाव रेप केस: सेंगर को ज़मानत मिलने पर सर्वाइवर ने क्या कहा, अब तक क्या-क्या पता है?

Byadmin

Dec 24, 2025


दिल्ली में उन्नाव रेप केस में अभियुक्त सेंगर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते प्रदर्शनकारी (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली में उन्नाव रेप केस में अभियुक्त सेंगर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते प्रदर्शनकारी (फ़ाइल फ़ोटो)

उन्नाव बलात्कार मामले में ट्रायल कोर्ट से पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2019 में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

उम्र क़ैद की सज़ा मिलने के छह साल से ज़्यादा के बाद दिल्ली हाई कोर्ट की एक बेंच ने मंगलवार को उनकी सज़ा निलंबित कर दी.

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन की बेंच ने पूर्व विधायक को 15 लाख रुपये के निजी मुचलके और समान राशि के तीन ज़मानतदार पेश करने का निर्देश दिया.

सेंगर की सज़ा निलंबित होने के कुछ ही घंटों बाद सर्वाइवर, उनकी मां और महिला अधिकार एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने मंगलवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इंडिया गेट परिसर में बैठी सर्वाइवर ने आरोप लगाया कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सेंगर को ज़मानत दी गई है.

उन्होंने कहा कि फ़ैसला सुनकर उन्हें ‘गहरा आघात’ पहुँचा है.

By admin