• Sun. Dec 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उन्नाव रेप सर्वाइवर ने कहा- ‘वो मुझे फूलन देवी बनने को मजबूर कर रहे हैं’

Byadmin

Dec 28, 2025


उन्नाव रेप की सर्वाइवर

इमेज स्रोत, Antariksh Jain/BBC

इमेज कैप्शन, बीते आठ सालों में उन्नाव की रेप सर्वाइवर की ज़िंदगी कई कठिनाइयों से होकर गुज़री है

    • Author, प्रेरणा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

‘छूट जाएंगे मैम…?’

‘छूट जाएंगे क्या? ‘

यह सवाल 24 साल की उन्नाव रेप सर्वाइवर…अपने ठीक बगल में बैठी महिला अधिकार एक्टिविस्ट योगिता भयाना से पूछती हैं. जवाब मिलता है – ‘नहीं, अभी तुम इंटरव्यू पर फ़ोकस करो. ज़्यादा मत सोचो.’

सर्वाइवर हमारी ओर मुड़ती हैं…दोबारा बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन आंखों में डर और घबराहट के भाव के साथ.

By admin