पूजा पाल फूलपुर में ऐक्टिव
सपा की बागी विधायक पूजा पाल फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं। पूजा सीधे तौर पर वोटर्स से कहती नजर आ रही हैं कि माफिया अतीक अहमद ने उनके पति राजू पाल की हत्या कर दी थी।
योगी सरकार ने अतीक से न्याय दिलवाया। दरअसल, फूलपुर सीट पर पाल समाज के 20 हजार वोट हैं। पूजा के चुनावी प्रचार मैदान में उतरने से बीजेपी को फूलपुर सीट पर फायदा हो सकता है।
मनोज पांडे एकजुट कर रहे ब्राह्मण वोट
सपा विधायक मनोज पांडेय खुद सपा में सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे थे। मगर राज्यसभा चुनाव के दिन ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया। अब उपचुनाव में भी मनोज उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पीडीए को झटका दे रहीं सपा MLA
उपचुनाव में जिस पीडीए फॉर्म्युले के तहत सपा आगे बढ़ रही उसी की ओबीसी विधायक सपा से बगावत कर दूर हैं। इनमें सपा के बड़े नेता गायत्री प्रजापति की पत्नी अमेठी से सपा विधायक महाराजी प्रजापति हैं।
सपा उपचुनाव में पीडीए फॉर्म्युले के साथ चुनावी मैदान में हैं लेकिन सपा की विधायक महाराजी प्रजापति सपा के किसी मंच पर नजर नहीं आ रही हैं। चर्चा है कि महाराजी अंदर खाने से बीजेपी के पक्ष में हैं।
ये बीजेपी का साथ नहीं छोड़ रहे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने पिछले दिनों राज्यसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। ये अब भी उपचुनाव में बीजेपी के पाले में नजर आ रहे हैं।