• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े कैसे बने नीतीश सरकार में मंत्री

Byadmin

Nov 21, 2025


शपथ के बाद मंच पर पीएम मोदी के साथ दीपक प्रकाश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, शपथग्रहण समारोह के दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ दीपक प्रकाश

नीतीश कुमार गुरुवार को जब रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनके साथ कैबिनेट के अन्य 26 सदस्यों ने भी शपथ ली. मगर उनकी सरकार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश एक चौंकाने वाली एंट्री साबित हुए.

दीपक प्रकाश न तो विधायक हैं और न ही बिहार विधान परिषद के सदस्य. लेकिन उन्हें राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने आरएलएम से एकमात्र मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई.

जबकि अटकलें ये लगाई जा रही थीं कि सासाराम से विधायक बनीं उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

एनडीए की घटक दल आरएलएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ी छह में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें बजपट्टी, मधुबनी, सासाराम और दिनारा सीटें शामिल थीं.

मगर इन सीटों पर विजयी उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी समेत चार विधायकों की बजाय अचानक से दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में जगह मिलने से जानकार भी हैरानी जता रहे हैं.

By admin