• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उस्मान हादी और दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर एक बार फिर भारत-बांग्लादेश आमने-सामने

Byadmin

Dec 29, 2025


दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत में हिंदू संगठनों के विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत में हिंदू संगठनों के विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं

बीते हफ्ते भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या का ज़िक्र करते हुए इसकी निंदा की थी.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की थी.

रविवार को बांग्लादेश ने भारत की ओर से जारी बयान को खारिज कर दिया और इसे ‘टारगेटेड बयान’ बताया.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की ओर से कही गई बातें बांग्लादेश के वास्तविक हालात को बयां नहीं करती हैं.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जिस व्यक्ति (दीपू चंद्र दास) का उदाहरण दिया था, वह ‘एक लिस्टेड अपराधी’ था.

By admin