• Sat. Oct 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऋचा घोष की कहानी, जिनका विस्फोटक अंदाज़ पापा की एक सीख से है प्रेरित

Byadmin

Oct 11, 2025


ऋचा घोष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुश्किल वक़्त में ऋचा घोष ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 94 रनों की पारी खेली थी (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से तीन विकेट से हार ज़रूर गया लेकिन इस हार के बावजूद ऋचा घोष की विस्फोटक पारी को हमेशा याद रखा जाएगा.

उन्होंने 77 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों से 94 रन की पारी खेलकर भारत की नैया को किनारे लाने का प्रयास किया जो आख़िर में डूब गई.

ऋचा के इस विस्फोटक अंदाज़ के पीछे कहीं न कहीं पिता मानवेंद्र घोष की अहम भूमिका है.

असल में बचपन में कोच तो ड्राइव लगाने, गेंद को मैदान पर नीचे रखने और बेसिक्स पर ध्यान लगाते थे पर मानवेंद्र बेटी से कहते थे कि ‘तू बिंदास मार’. इस प्रोत्साहन की वजह से ही आज हमारे सामने विस्फोटक अंदाज़ वाली ऋचा खड़ी हैं.



By admin