हॉलीवुड स्टार एंजलीना जोली और ब्रैड पिट आठ साल की क़ानूनी लड़ाई के बाद तलाक़ के समझौते पर पहुँच गए हैं.
इसकी जानकारी एंजलीना के वकील ने मीडिया को दी.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक़ तलाक़ के बारे में जब ब्रैड पिट के वकील से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
दोनों ने साल 2014 में शादी की थी और उनके छह बच्चे हैं, जिनकी कस्टडी को लेकर भी दोनों के बीच लंबी क़ानूनी लड़ाई चली.
एंजलीना जोली ने साल 2016 में तलाक़ के लिए अर्जी दी थी. उस वक़्त उन्होंने इसके पीछे ‘परस्पर विरोधी मतभेदों’ को कारण बताया था.
बाद में अलग-अलग अदालती सुनवाइयों के दौरान पता चला कि एंजलीना ने ब्रैड पिट पर उसी साल एक प्राइवेट जेट पर उनके और उनके दो बच्चों के साथ उत्पीड़न करने आरोप लगाया था.
इस घटना की पुलिस जांच के बाद पिट पर कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया और उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया था.
इसके बाद दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ाई चली. साल 2021 में एक जज ने बच्चों की कस्टडी दोनों को संयुक्त रूप से सौंपने का फ़ैसला दिया था.
जोली के वकील ने क्या कहा?
जोली के वकील जेम्स साइम ने पीपल्स मैगज़ीन को दिए एक बयान में कहा कि जबसे तलाक़ की प्रक्रिया शुरू हुई है, उनकी मुवक्किल झटके से अपने परिवार के उबरने पर ध्यान दे रही हैं.
बयान के अनुसार, “आठ साल पहले शुरू हुए मौजूदा लंबी प्रक्रिया का यह केवल एक हिस्सा है. सच कहें तो एंजलीना थक गई हैं लेकिन उन्हें सुकून है कि प्रक्रिया का एक हिस्सा ख़त्म हो गया.”
समझौते की शर्तों को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
जब 2016 में पहली बार दोनों के अलग होने की ख़बर सामने आई तो दंपती ने एक बयान जारी कर कहा कि यह निजी तरीक़े से होगा और इसके बाद के सालों में दोनों ने इस पर बहुत बात नहीं की.
हालांकि अदालती सुनवाई से जो जानकारियां आईं, उनमें दोनों के बीच तीखे मतभेदों का पता चलता है.
जोली ने अपने पूर्व पति पर ‘बदले की मंशा से लड़ाई करने’ का आरोप लगाया और पिट ने जोली पर उनके बिज़नेस को जानबूझ कर कमज़ोर करने का आरोप लगाया.
हालांकि जोली के वकील ने कहा है कि तलाक़ समझौते पर सहमति बन गई है लेकिन अब भी अस्पष्ट है कि क्या फ़्रांसीसी अंगूर के बाग़ को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से चल रही क़ानूनी लड़ाई का भी अंत हो गया है.
अंगूर का वो बाग जिससे बढ़ा टकराव
असल में फ़्रांस में अंगूरों के विशाल बाग शैट्यू मिरावाल को 2008 में दोनों ने मिलकर 2.5 करोड़ यूरो में ख़रीदा था और छह साल बाद में यहीं पर उनकी शादी का समारोह भी हुआ था.
साल 2002 में पिट ने जोली पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस संपत्ति की अपनी हिस्सेदारी रूसी अरबपति यूरी शेफ़्लर से बेच दी.
यूरी सेफ़्लर पेय उद्योग के बड़े उद्योगति हैं और अन्य ब्रैंड्स के अलावा स्टोलिचनाया वोदका के भी मालिक हैं.
पिट का आरोप था कि उनके निवेश को नुक़सान पहुंचाने के लिए जोली ने जानबूझकर अपनी हिस्सेदारी बेची थी.
कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया था कि हिस्सेदारी की बिक्री ने वाइन बिज़नेस पर ‘आक्रामक’ अधिग्रहण शुरू करने में मदद की, जिसे हॉलीवुड अभिनेता ने ‘बड़ी मेहनत’ से खड़ा किया था.
पिट के वकील ने कहा कि उनके नेतृत्व में बिज़नेस बहुत तेज़ी से बढ़ा और ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सक्सेस स्टोरी’ बन गया. हालांकि जोली ने कोई ‘योगदान’ नहीं किया था.
याचिका में कहा गया कि ‘जोली ने अपनी हिस्सेदारी बेच कर पिट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.’
जोली की ओर से क्या कहा गया?
अदालती दस्तावेजों में जोली ने दावा किया कि 2016 में जब एक प्राइवेट जेट से दंपती अपने बच्चों के साथ सफ़र कर रहा था, उस दौरान ब्रैड ने उनका और दो बच्चों (आठ साल और 15 साल) का शारीरिक और भावनात्मक रूप से उत्पीड़न किया.
जोली के वकील ने आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान पिट ने जोली को पकड़ा और धक्का दिया. यह भी दावा किया गया कि इस दौरान पिट ने उनके दोनों बच्चों के साथ भी मारपीट की.
पिट ने इन आरोपों से इनकार किया है. बच्चों की कस्टडी को लेकर चली क़ानूनी लड़ाई के बाद 2021 में दोनों को संयुक्त कस्टडी का अधिकार दिया गया.
इसी साल जून में बेटी, तीसरी संतान शिलोह ने लॉस एंजेलिस कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने नाम से पिट हटाने की मांग की थी.
उनके दो अन्य बच्चों ने भी पिट का नाम इस्तेमाल करना कथित रूप से बंद कर दिया है.
शादी के समय एंजलिना जोली और ब्रैड पिट हॉलीवुड के सबसे आकर्षक नाम हुआ करते थे.
उनके तलाक़ की घोषणा के तुरंत बाद प्रकाशित फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी अनुमानित संपत्ति की क़ीमत 40 करोड़ डॉलर थी.
कभी ये स्टार जोड़ी थी
यह कपल फैंस के बीच ‘ब्रैंगलीना’ के रूप में जाना जाता था. दोनों की मुलाक़ात साल 2005 की फ़िल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर हुई थी. इनका रिश्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन गया था.
हॉलीवुड टीवी सिरीज़ फ़्रेंड की स्टार जेनिफ़र एनिस्टन के साथ रिश्ते के बाद पिट की यह दूसरी शादी थी.
जबकि जोली की यह तीसरी शादी थी, उनके दो पूर्व पति बिली बॉब और जॉनी ली मिलर थे.
जोली ने लॉरा क्राफ़्टः टॉम्ब राइडर, चेंजलिंग एंड गर्ल, इंटरप्टेड जैसी सफल फ़िल्मों में काम किया है. उनकी ताज़ा बायोपिक फ़िल्म मारिया है, जो ओपेरा सिंगर मारिया कलास के जीवन पर आधारित है.
पिट ‘फ़ाइट क्लब’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ और ‘ट्वेल्व मंकीज़’ में हीरो रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.