• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एअर इंडिया फ्लाइट से आधी रात को उतारे गए 200 से अधिक यात्री, सामने आई ये वजह

Byadmin

Sep 11, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज़्यादा यात्रियों को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब था।

बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई।

एअर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति थी खराब

विमान में मौजूद पीटीआई के एक पत्रकार के अनुसार, विमान का एअर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी।

लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने 200 से ज़्यादा यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले का कोई खास कारण नहीं बताया।

By admin