• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू पर क्या कहा और जावेद अख़्तर क्यों आए महबूबा मुफ़्ती के निशाने पर

Byadmin

Jan 18, 2026


एआर रहमान
इमेज कैप्शन, एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कई तरह की बातें साझा कीं

बीबीसी को दिए इंटरव्यू को लेकर शुरू हुए विवाद पर संगीतकार एआर रहमान ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय होने पर गर्व की बात कही है.

एआर रहमान ने कहा, “संगीत हमेशा से मेरे लिए संस्कृति से जुड़ने, उसे सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का ज़रिया रहा है. भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है.”

इससे पहले एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में फ़िल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने और भेदभाव पर टिप्पणियां की थीं. उनके इस बयान पर फ़िल्म, साहित्य और राजनीति जगत के गलियारों से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं.

इतना ही नहीं एआर रहमान की बातों का विरोध करने पर अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने जावेद अख़्तर पर निशाना साधा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



By admin