• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एक्यूट एओर्टिक स्टेनोसिस: प्रेम चोपड़ा को हुई दिल की बीमारी का कैसे पता चलता है, क्या है इसका इलाज

Byadmin

Dec 11, 2025


प्रेम चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रेम चोपड़ा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला था

हिंदी फ़िल्म जगत के जाने-माने अभिनेता प्रेम चोपड़ा की हृदय से जुड़ी एक बीमारी के बाद सफल वॉल्व इम्प्लांटेशन का प्रोसीजर हुआ है.

इसकी पुष्टि उनके दामाद और अभिनेता शरमन जोशी ने की है.

हाल ही में 90 साल के अभिनेता को एक्यूट एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला था. यह दिल से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें दिल के वॉल्व में ख़राबी आ जाती है.

इसकी वजह से एओर्टा में ख़ून का बहाव प्रभावित होता है, जो दिल और शरीर के अलग-अलग हिस्सों के बीच ख़ून ले जाने वाली मुख्य धमनी है.

शरमन जोशी ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि “डैड को एक्यूट एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला था, जिसके बाद ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना वॉल्व बदलकर टीएवीआई प्रोसीजर सफलतापूर्वक किया गया. अब डैड घर पर हैं और काफ़ी बेहतर महसूस कर रहे हैं.”



By admin