• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

एक अनोखी भाषा जो सिर्फ़ दो लोग बोलते हैं, जुड़वाँ भाइयों ने कैसे किया ये कमाल

Byadmin

Nov 1, 2024


जुड़वाँ भाई मैथ्यू योल्डेन और माइकल योल्डेन.

इमेज स्रोत, Matthew and Michael Youlden/ Superpolyglotbros

इमेज कैप्शन, जुड़वाँ मैथ्यू योल्डेन और माइकल योल्डेन एक अनोखी भाषा में बात करते हैं. यह उन दोनों ने ख़ुद बनाई है.

50 फ़ीसदी तक जुड़वाँ बच्चे एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए संवाद का अपना तरीका विकसित कर लेते हैं. इनमें से ज़्यादातर जुड़वाँ बच्चे समय के साथ इसे भूल भी जाते हैं.

मगर योल्डेन जुड़वाँ भाइयों के लिए संवाद का यह सामान्य तरीका बन चुका है. दरअसल, जुड़वाँ भाई मैथ्यू और माइकल योल्डेन 25 भाषाएँ बोल लेते हैं.

26वीं भाषा है उमेरी, जिसे ये दोनों भाई अपनी सूची में शामिल नहीं करते. अगर आपने उमेरी के बारे में नहीं सुना है, तो इसकी एक अच्छी वजह है.

और वो यह कि माइकल योल्डेन और मैथ्यू योल्डेन ही वो दो लोग हैं, जो इसे बोलते हैं. पढ़ते हैं और लिखते हैं. क्योंकि इस भाषा को उन दोनों भाइयों ने बचपन के दौरान बनाया था.

By admin