• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘एक दिन वो हिंदुस्तान का हीरा था, अब हर तरफ़ ग़द्दार के नारे’: एआर रहमान पर मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग

Byadmin

Jan 22, 2026


एआर रहमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीबीसी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में एआर रहमान ने अपने अब तक के संगीत सफ़र, बदलते सिनेमा, आगे की योजनाओं और समाज के मौजूदा माहौल पर खुलकर बात की थी

एआर रहमान भी सोच रहे होंगे कि मैं एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कहकर पता नहीं किस मुसीबत में पड़ गया हूँ.

एक दिन वह भारत का हीरा था, पूरी दुनिया में उनकी चर्चा थी. फ़िल्मफ़ेयर, नेशनल अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब, ऑस्कर वाले अवॉर्ड दे-देकर थक गए थे.

इंडिया की सॉफ्ट पावर के सबसे बड़े सिंबल थे. पूरी दुनिया में अपना म्यूज़िक सुनाते थे, लोगों को नचाते थे और फिर ‘माँ तुझे सलाम’ गाना गाकर इंडिया का झंडा पूरी दुनिया में लहराए जा रहे थे.

इंटरव्यू में यह कह बैठे कि बॉलीवुड में पावर चेंज हो गया है, “मुझे अब काम कम मिल रहा है.” हो सकता है कि इसका कारण कम्युनल ही हो. अब सभी उनके पीछे पड़ गए हैं कि जिस थाली में से खा रहे हो उसी में छेद कर रहे हो. हर तरफ़ से ग़द्दार, ग़द्दार के नारे लगने लगे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin