• Sat. Sep 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एक नदी, दो डैम, तीन देश और अधर में लटकी लाखों ज़िंदगियाँ- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Sep 6, 2025


गेकु में रहने वाली रिलुक पारोंग का कहना है कि सरकार स्थानीय लोगों की बात न सुनकर ज़बरदस्ती कर रही है
इमेज कैप्शन, गेकु में रहने वाली रिलुक पारोंग का कहना है कि सरकार स्थानीय लोगों की बात न सुनकर ज़बरदस्ती कर रही है

    • Author, राघवेंद्र राव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, अरुणाचल प्रदेश से लौटकर

“अपनी ज़मीन के लिए तो हम अपनी जान भी दे देंगे. कहाँ जाएँगे हम लोग?”

“हमारा सब कुछ सियांग नदी पर ही निर्भर है. इसीलिए हम इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.”

“अगर डैम बन गया यहाँ पर तो हमारे लिए सब कुछ ख़त्म है.”

ये आवाज़ें अरुणाचल प्रदेश के सियांग और अपर सियांग ज़िलों में रहने वाले उन लोगों की हैं जो डरे हुए हैं.

By admin