• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एक शख्स जिसे व्हेल ने निगला और फिर उगल दिया, जानिए मौत के मुंह से बाहर निकलने वाले आद्रियान की आपबीती

Byadmin

Feb 15, 2025


आद्रियान सिमान्का
इमेज कैप्शन, आद्रियान सिमान्का

23 साल के आद्रियान सिमान्का दक्षिण चिली में कयाकिंग कर रहे थे, जिस वक्त उन्हें एक व्हेल ने निगल लिया. कुछ सेकंड बाद व्हेल ने उन्हें फिर उगल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मूल रूप से वेनेज़ुएला के रहने वाले कयाकर आद्रियान सिमान्का को उस वक्त अपनी ज़िंदगी का अनोखा अनुभव मिला जब समंदर में कयाकिंग करते वक्त उन्हें एक व्हेल ने निगल लिया और फिर कुछ पलों बार जीवित उगल दिया.

23 साल के आद्रियान कहते हैं कि जिस वक्त ये घटना हुई वो अपने पिता डाल सिमान्का के साथ दक्षिण चिली के मैगलान की खाड़ी में कयाकिंग कर रहे थे.

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा, “मुझे लगा जैसे किसी ने मुझे पीछे से टक्कर मारी, वो मेरे पीछे था और मुझे डुबो रहा था. मैंने अपनी आंखें बंद कर लीं, जब आंखें खोली तो मैं व्हेल के मुंह के भीतर था.”

By admin