• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एग्ज़िट पोल कैसे किया जाता है? जानिए पिछले चुनावों में कितने सटीक रहे अनुमान

Byadmin

Nov 12, 2025


वोटिंग, मतदान

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, इक़बाल अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार में मंगलवार को मतदान का दूसरा और आख़िरी चरण चल रहा है. इसके बाद 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे.

लेकिन वोटों की गिनती से दूसरे चरण का मतदान ख़त्म होते ही सभी पोल एजेंसियां और न्यूज़ चैनल एग्ज़िट पोल जारी कर देंगे.

बिहार चुनाव के एग्ज़िट पोल्स क्या कहते हैं, यह तो मंगलवार को मतदान थमने के बाद ही पता चल जाएगा लेकिन उससे पहले एग्ज़िट पोल्स से जुड़ी कुछ अहम बातों को समझने की कोशिश करते हैं.

इसके अलावा ये भी देखेंगे कि अतीत में हुए कुछ एग्ज़िट पोल और असली नतीजों में कितना फ़र्क रहा था.

एग्ज़िट पोल्स से जुड़े मुद्दों को समझने के लिए बीबीसी ने जाने-माने चुनावी विश्लेषक और सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग स्टडीज़ (सीएसडीएस)-लोकनीति के सह निदेशक प्रोफ़ेसर संजय कुमार से बात की.

By admin