• Tue. Jan 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर क्या होता है, जिसके ज़रिए ट्रंप ने पहले ही दिन टिकटॉक और वर्क फ़्रॉम होम पर लिए बड़े फ़ैसले

Byadmin

Jan 21, 2025


एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर के बाद डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एक एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर के बाद डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका का कोई भी राष्ट्रपति जो सरकारी नीति पर अपनी छाप छोड़ना चाहता है, उसके लिए एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर यानी कार्यकारी आदेश एक महत्वपूर्ण ज़रिया है. ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापसी पर कोई समय बर्बाद नहीं करना चाहते.

उन्होंने राष्ट्रपति बनते ही करीब 200 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें वे आदेश शामिल हैं, जो क़ानूनी रूप से बाध्यकारी हैं और कुछ घोषणाएं हैं, जो आमतौर पर बाध्यकारी नहीं होती.

ट्रंप ने शपथग्रहण से पहले ही वादा किया था कि वह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोग्राम को बढ़ावा देने वाला आदेश देंगे, डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशेंसी का गठन करेंगे, साल 1963 में जॉन एफ़ कैनेडी की हत्या से जुड़े रिकॉर्ड सार्वजनिक करेंगे, सेना को आयरन डोम मिसाइल डिफ़ेंस शील्ड बनाने का आदेश देंगे और साथ में सेना से डाइवर्सिटी, इक्विटी एंड इन्क्लूज़न (डीईआई) नीति को हटाएंगे.

अपने शुरुआती कार्यकारी आदेशों में ट्रंप ने इमिग्रेशन, टिकटॉक और वर्क फ़्रॉम होम पर बड़े फ़ैसले लिए हैं.



By admin