• Sun. Sep 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से क्या भारतीयों से ज़्यादा अमेरिकियों का होगा नुक़सान?

Byadmin

Sep 20, 2025


अमेरिका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2017 में राष्ट्रपति ट्रंप के इमिग्रेशन से जुड़े आदेशों के ख़िलाफ़ एच1-बी वीज़ा पर अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा धारकों के लिए नया कार्यकारी आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत हर नए एच-1बी वीज़ा आवेदक को अमेरिकी सरकार को सालाना एक लाख डॉलर (क़रीब 88 लाख रुपये) फ़ीस देनी होगी. यह नियम 21 सितंबर 2025 से लागू होगा.

अब तक यह फ़ीस कुल मिलाकर लगभग 1,500 डॉलर (करीब 1.32 लाख रुपये) थी. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक ने कहा है कि यह फ़ीस न केवल नए आवेदनों पर बल्कि वीज़ा की अवधि बढ़ाने और विस्तार पर भी अगले छह साल तक लागू होगी.

यह फ़ैसला उन लाखों भारतीय पेशेवरों को सीधे प्रभावित करेगा जो अमेरिका में काम करने का सपना देखते हैं या पहले से वहां काम कर रहे हैं.

यूएस सिटीज़नशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज़ (यूएससीआईसी) के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में मंज़ूर किए गए कुल एच-1बी वीज़ा में 71 प्रतिशत लाभार्थी भारत से थे, जबकि चीन 11.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर था. यानी इस नए नियम का सबसे ज़्यादा असर भारतीयों पर पड़ सकता है.

By admin