• Sun. Sep 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एच-1बी वीज़ा के नए नियमों से उलझन में हैं भारतीय- ‘मैं अपने फ़ैसलों पर पछता रहा हूं’

Byadmin

Sep 21, 2025


एच-1बी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एच-1बी वीज़ा पर हुए एलान के बाद कई भारतीय प्रोफ़ेशनल्स उलझन में हैं (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में हज़ारों दक्षिण एशियाई पेशेवरों के लिए एच-1बी वीज़ा लंबे समय से एकेडमिक करियर, रिसर्च अवसरों और दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी बाज़ार में नौकरियों तक पहुंच का साधन रहा है.

लेकिन अब यह रास्ता अचानक कम सुरक्षित दिखाई देने लगा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत नए एच-1बी वीज़ा आवेदनों पर एक लाख डॉलर की फ़ीस लागू की जाएगी. यह नियम 21 सितंबर से प्रभावी होगा.

इस एलान के बाद से ही भारत के एच-1बी वीज़ा धारक और कंपनी मालिक दोनों असमंजस में हैं.

By admin