Enrique Iglesias Music Concert: इन दिनों लैटिन पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस मुंबई में म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स इस कॉन्सर्ट में पहुंचे। इस लिस्ट में मलाइका, रकुल प्रीत जैसे सेलेब्स भी शामिल थे।
एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में जमा हुआ बॉलीवुड, मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत तक आईं नजर