• Tue. May 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एमपी के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए बनी पुलिस एसआईटी में कौन-से अधिकारी शामिल?

Byadmin

May 20, 2025


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध विराम और उससे भी अहम, युद्ध के अंत के लिए ‘तुरंत’ बातचीत शुरू करेंगे.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर जानकारी दी है कि सोमवार को उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दो घंटे बात हुई. ट्रंप के मुताबिक पुतिन के साथ उनकी ये बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही.

ट्रंप ने लिखा, “रूस और यूक्रेन युद्ध विराम और उससे भी ज़रूरी, युद्ध के अंत के लिए तुरंत बातचीत शुरू करेंगे. इसकी शर्तें दोनों पक्षों के बीच समझौते से तय होंगी.”

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को दे दी है.

इसके अलावा ट्रंप ने इसके बारे में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलक्जेंडर स्टब को सूचित किया है.

पुतिन ने क्या कहा?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

पुतिन ने कहा है कि रूस शांति के लिए यूक्रेन के साथ ‘समझौते’ पर चर्चा करने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस समझौते में कौन सी बातें शामिल होंगी.

उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि ‘संकट के मूल कारणों’ को संबोधित किया जाए.

ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (फ़ाइल फ़ोटो)

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सुझाव दिया कि वे युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन, रूस, अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन के बीच एक ‘उच्च स्तरीय’ बैठक पर विचार कर रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से भी इन चर्चाओं से खुद को दूर न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘रूस को भी सार्थक वार्ता में शामिल होने के लिए तत्परता दिखाने की ज़रूरत’ है.

By admin