• Sat. Nov 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एयर इंडिया विमान क्रैश: पायलट के पिता से सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा और कौन से सवाल हैं बरक़रार

Byadmin

Nov 8, 2025


एयर इंडिया विमान क्रैश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया का विमान इस साल जून में क्रैश हो गया जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी

विमान दुर्घटना के पांच महीनों के बाद यह जांच विवादों में घिर गई है और देश के सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपनी राय रखी है. इस दुर्घटना में 260 लोगों ने जान गंवाई थी.

इसी साल 12 जून को फ़्लाइट 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. उड़ान भरने के सिर्फ 32 सेकंड बाद ही विमान एक इमारत से टकरा गया.

जुलाई में एक अंतरिम रिपोर्ट जारी की गई, लेकिन आलोचना करने वालों का कहना है कि इस रिपोर्ट ने अनुचित रूप से पायलटों पर ध्यान केंद्रित किया और विमान में संभावित ख़राबी से ध्यान भटका दिया.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने कहा कि विमान के कप्तान को दोष नहीं दिया जा सकता.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin