• Sat. Aug 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए थे

Byadmin

Aug 9, 2025


एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने एक कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी है

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बताया कि इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को गिराया गया था.

एयर चीफ़ मार्शल बेंगलुरु में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी दे रहे थे. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने कहा था कि 6-7 मई की रात पाकिस्तान में चरमपंथी कैंपों को निशाना बनाया गया. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया.

16वें एयर चीफ़ मार्शल एलएम कात्रे लेक्चर में एपी सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान नष्ट किया था.

उन्होंने कहा कि यह बड़ा विमान ईएलआईएनटी या एईडब्ल्यूएंडसी हो सकता है.

By admin