• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एलआईसी में पड़े करोड़ों रुपयों में कहीं आपका हिस्सा भी तो नहीं, कैसे पता चलेगा?- पैसा वसूल

Byadmin

Jan 19, 2025


वीडियो कैप्शन, LIC में पड़ा करोड़ों रुपया कहीं आपका भी तो नहीं, कैसे पता चलेगा?- पैसा वसूल

एलआईसी में पड़े करोड़ों रुपयों में कहीं आपका हिस्सा भी तो नहीं, कैसे पता चलेगा?- पैसा वसूल

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने हाल ही में संसद को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसके पास तकरीबन 881 करोड़ रुपये ऐसे हैं, जिन्हें क्लेम करने के लिए कोई नहीं आया.

ख़ास बात ये है कि ये पैसा मैच्योर हो चुकी पॉलिसी का है. तो कौन हैं ये लोग जो अपना पैसा क्लेम करने नहीं पहुंचे या कहीं ऐसा तो नहीं कि क्लेम तो करना चाह रहे हैं लेकिन कर नहीं पा रहे.

आप कैसे पता कर सकते हैं कि कहीं आपका पैसा भी एलआईसी के अनक्लेम अमाउंट में तो नहीं पड़ा है.

जानिए ये सबकुछ पैसा वसूल के इस एपिसोड में.

प्रोड्यूसरः दिनेश उप्रेती

प्रेज़ेंटरः प्रेरणा

एडिटिंगः सुखमन दीप सिंह

By admin