• Mon. Mar 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एलन मस्क के GROK AI पर बहस, जवाबों पर उठते सवाल

Byadmin

Mar 17, 2025


एलन मस्क और ग्रोक एआई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्रोक एआई एलन मस्क की कंपनी का एआई चैटबॉट है.

सवाल: ग्रोक एआई तुम जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो, उसकी शैली कैसी है?

ग्रोक एआई का जवाब: मुझे जटिल चीज़ों को आसान शब्दों में तोड़ना पसंद है, ताकि समझने में मुश्किल न हो. कभी-कभी मैं हल्का हास्य या अनोखा नज़रिया जोड़ता हूँ.

एलन मस्क की कंपनी का बनाया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘ग्रोक एआई’ बीते कई दिनों से चर्चा में है.

कोई नेता हो या आम इंसान, ग्रोक एआई लगभग सबको जवाब देता नज़र आ रहा है. मगर ग्रोक एआई जैसे और जिस भाषा में जवाब दे रहा है वो कई लोगों को हैरत में डाल रहा है.

By admin