• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

एल्ड्रिच एम्स कैसे बने अमेरिकी इतिहास के सबसे ख़तरनाक डबल एजेंट

Byadmin

Jan 9, 2026


एल्ड्रिच एम्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी एजेंसी सीआईए का एजेंट एल्ड्रिच एम्स सोवियत रूस की ख़ुफ़िया एजेंसी केजीबी के लिए काम करता था.

एल्ड्रिच एम्स अमेरिकी एजेंसी सीआईए के एक आला अधिकारी थे. एम्स ने करीब दस साल तक सोवियत संघ को गुप्त जानकारी बेची थी.

इससे पश्चिमी देशों के 100 से ज्यादा गुप्त ऑपरेशन फेल हुए थे. एम्स की मुख़बिरी की वजह से कम से कम 10 जासूसों की मौत हो हुई.

28 अप्रैल 1994 को इस डबल एजेंट को उम्र कैद की सजा मिली. एम्स को इस बात का दुख था कि वह पकड़ा गया, लेकिन उसे जासूसी करने का मलाल कभी नहीं हुआ.

एम्स ने अपने और अपनी पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए जासूसी का रास्ता चुना था, उसे बाकी आधिकारियों की तरह रूसी एजेंसी केजीबी ने कभी ब्लैकमेल नहीं किया.

दरअसल, साल 1985 में सीआईए के लिए काम करने वाले सोवियत एजेंट एक-एक करके गायब होने लगे थे. इन्हें सोवियत संघ की खु़फ़िया एजेंसी केजीबी पकड़ती, पूछताछ करती और फिर मार देती.

By admin