• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एशिया कप: टीम इंडिया के बारे में क्या कह रहा है पाकिस्तानी मीडिया

Byadmin

Sep 30, 2025


सलमान आग़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था

दुबई क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप का फ़ाइनल मैच ऑफ़-फ़ील्ड विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में रहा. इस मैच पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव की छाया साफ़ देखी गई.

तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को पा लिया और इसी के साथ ही रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप जीता.

हालांकि मैच के बाद भारत ने यह कहते हुए ट्रॉफ़ी प्रेज़ेंटेशन का बहिष्कार कर दिया कि वह ट्रॉफ़ी एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से नहीं लेगा.

इसी वजह से यह प्रेज़ेंटेशन समारोह 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

By admin