• Sun. Sep 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एशिया कप: भारत के साथ मैच पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ये है कहना

Byadmin

Sep 14, 2025


मिस्बाह-उल-हक़

इमेज स्रोत, Gareth Copley/Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस्बाह-उल-हक़ ने मैच से पहले खिलाड़ियों पर दबाव की बात कही है

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर की तारीख़ वह अहम दिन है जिसका क्रिकेट फ़ैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुक़ाबला होना है.

दुबई में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट फ़ैन्स के बीच तो चर्चा हो ही रही है, इसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है.

पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

विपक्षी कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने सरकार से इस मैच को कैंसल करने तक की मांग की थी, जिसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि अगर टीम इस मैच में हिस्सा नहीं लेगी, तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

By admin