इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty
एशिया कप 2025 के एक लीग मुक़ाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने 20 ओवरों में 167 रन बनाए.
इस दौरान ओमान ने महज़ चार विकेट ही गंवाए. इस मैच में भारत ने अपने आठ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया.
भारत के ख़िलाफ़ ओमान के इस प्रदर्शन की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने मैच के बाद एक्स पर लिखा, “डियर ओमान क्रिकेट अच्छा खेला.”
क्रिकेट फैन्स भी सोशल मीडिया पर ओमान के खेल की तारीफ़ कर रहे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाए. विकेट कीपर संजू सैमसन ने अर्धशतकीय (56) पारी खेली. वहीं, ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी अंदाज़ में 15 गेंदों पर 38 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
वहीं, ओमान की ओर से दो बल्लेबाज़ों- आमिर कलीम (64) और हम्माद मिर्ज़ा (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली. ओमान का पहला विकेट 56 रन पर, जबकि दूसरा विकेट 149 रन पर गिरा.