• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एशिया कप: मोहसिन नक़वी कौन हैं जिनसे ट्रॉफ़ी लेने के लिए भारतीय टीम नहीं हुई तैयार?

Byadmin

Sep 30, 2025


तस्वीर में नज़र आ रहे शख़्स मोहसिन नक़वी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें प्रमुख के तौर पर मोहसिन नक़वी निर्विरोध रूप से चुने गए. वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं.

एक रोमांचक मैच के बाद एशिया कप, 2025 का ख़िताब भारत ने अपने नाम तो कर लिया, लेकिन चर्चा टीम की जीत से ज़्यादा इस बात को लेकर हुई कि भारतीय खिलाड़ियों ने मंच पर जाकर ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया.

इस इनकार के पीछे की वजह थे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी.

दरअसल, मैच जीतने के बाद जब भारतीय टीम पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने नहीं पहुंची, तब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ”वे पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. इसलिए हमने उनसे इसे न लेने का निर्णय लिया है.”

By admin