• Mon. Nov 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एसआईआर का दूसरा चरण, ऑनलाइन कैसे भरें फॉर्म, कौन से दस्तावेज हैं ज़रूरी

Byadmin

Nov 17, 2025


बीएलओ कोलकाता में घर घर जाकर फ़ॉर्म वितरत कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, बीएलओ घर घर जाकर फ़ॉर्म वितरत कर रहे हैं.

भारतीय चुनाव आयोग ने पिछले महीने के अंत में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची (इलेक्टोरल रोल) के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा की थी.

चुनाव आयोग का कहना है कि यह विशेष पुनरीक्षण दोहराए गए नामों को हटाने और मृत मतदाताओं के नाम मिटाने के लिए किया जा रहा है और हर चुनाव से पहले ये किया जाता है.

इसके बाद अब सभी 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) घर-घर जाकर एसआईआर फ़ॉर्म को वितरित करना शुरू कर चुके हैं.

इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से ऑनलाइन अप्लाई करने का भी विकल्प दिया गया है.

By admin