• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एससीओ बैंक क्या है और क्या ये अमेरिकी दबदबे को टक्कर दे सकता है?

Byadmin

Sep 12, 2025


तियानजिन में हुई एससीओ बैठक के दौरान पीएम मोदी रूस और चीन के राष्ट्रपतियों के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तियानजिन में हुई एससीओ बैठक के दौरान पीएम मोदी रूस और चीन के राष्ट्रपतियों के साथ

चीन के शहर तियानजिन में जब शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के नेता 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच शिखर सम्मेलन के दौरान मिले, तो एक नए डिवेलपमेंट बैंक की योजना को आख़िरकार अंतिम रूप दे दिया. चीन लंबे समय से इस बैंक की वकालत कर रहा था.

चीन की मीडिया ने एससीओ के इस डिवेलपमेंट बैंक की संभावनाओं की सराहना की है. वहां ये कहा जा रहा है कि यह बैंक प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध सदस्य देशों को उनके बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय मदद दे सकता है.

साथ ही, ये बैंक चीन और मध्य एशिया के बीच आर्थिक गठजोड़ को तेज़ कर सकता है और पूरे यूरेशिया में चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की मौजूदगी को भी मज़बूत कर सकता है.

अतीत में रहीं रूस की आपत्तियों को रेखांकित करते हुए मीडिया रिपोर्टों में ये बताया गया है कि यूक्रेन में जंग की वजह से लगे पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बाद क्रेमलिन के रुख़ में बदलाव आया है.

By admin