• Mon. May 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

एस जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से बात, जानिए दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Byadmin

May 26, 2025


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद से फोन पर बात की और भारत-कनाडा संबंधों को मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर इस वार्तालाप की जानकारी दी और आनंद को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। अनीता आनंद ने भी कनाडा-भारत संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग को गहरा करने की बात कही।

पीटीआई, ओटावा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ फोन पर बात की। इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

दरअसल, 58 वर्षीय भारतीय-कनाडाई आनंद को इस महीने की शुरुआत में कनाडा के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। इस बात की घोषणा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उनकी लिबरल पार्टी द्वारा संघीय चुनावों में जीत हासिल करने के बाद की थी।

जानिए क्या बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ टेलीकांफ्रेंस की सराहना करता हूं। भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा हुई। उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

कनाडा की विदेश मंत्री दिया ये जवाब

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि कनाडा-भारत संबंधों को मजबूत करने, हमारे आर्थिक सहयोग को गहरा करने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर आज की उत्पादक चर्चा के लिए मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद। मैं हमारे साथ मिलकर काम जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 14 मई को भारतीय-कनाडाई सांसद अनीता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी। कनाडा चुनाव से पहले आनंद नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री थीं और अतीत में रक्षा मंत्री सहित कई भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली, जो अब उद्योग मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले की चुकानी होगी बड़ी कीमत’, शशि थरूर की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: ‘पाकिस्तान और IS में फर्क नहीं’, असदुद्दीन ओवैसी ने ‘आतंकिस्तान’ को दिखाया आईना

By admin