• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ऐसा क्या हुआ कि ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर ले लिया यू-टर्न और टैरिफ़ का प्लान भी छोड़ा

Byadmin

Jan 22, 2026


वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के मंच पर डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के मंच पर डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नेटो के साथ हुई बातचीत के बाद अमेरिका ग्रीनलैंड को लेकर एक संभावित समझौते की तलाश कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ग्रीनलैंड को हासिल करने की अमेरिकी योजना का विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर टैरिफ़ लगाने के अपने प्लान को भी फिलहाल छोड़ दिया है.

अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि नेटो के प्रमुख साथ हुई ‘एक बहुत ही सार्थक मुलाकात’ के बाद ग्रीनलैंड और आर्कटिक क्षेत्र से जुड़े एक संभावित समझौते का ‘फ़्रेमवर्क’ तैयार हुआ है. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया.

नेटो ने भी इस बैठक को ‘बेहद सार्थक’ बताया और कहा कि ट्रंप ने जिस फ़्रेमवर्क का ज़िक्र किया है, उस पर होने वाली चर्चाएं आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगी.

इससे पहले ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के मंच से कहा था कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण के लिए वह ‘सैन्य बल का इस्तेमाल’ नहीं करेंगे, लेकिन इस क्षेत्र के स्वामित्व को सुनिश्चित करने के लिए बातचीत चाहते हैं.

कैसा होगा फ़्रेमवर्क?

दावोस में नेटो चीफ़ मार्क रुटे से वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दावोस में नेटो चीफ़ मार्क रुटे से वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

बुधवार को ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने ग्रीनलैंड और वास्तव में पूरे आर्कटिक क्षेत्र को लेकर एक भविष्य के समझौते का फ़्रेमवर्क तैयार कर लिया है. अगर यह समाधान अंतिम रूप ले लेता है, तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका और सभी नेटो देशों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा.”

By admin