• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑड्रे हेपबर्न: ऑस्कर जीतने वाली वह एक्ट्रेस, जिन्होंने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान की थी जासूसी

Byadmin

Jan 5, 2025


ऑड्रे हेपबर्न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑड्रे हेपबर्न साल 1950 और 1960 के दशक में फ़िल्म और फ़ैशन आइकॉन बन गई थीं

एक ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस, जो नीदरलैंड में पली-बढ़ी थीं. एक समय वहां नाज़ियों का कब्ज़ा हो गया था. वो टीनेजर थीं, मगर उन्होंने डच प्रतिरोध के लिए बहादुरी से संदेश दिए.

बीबीसी रेडियो फ़ोर पॉडकास्ट हिस्ट्रीज़ यंगेस्ट हीरोज़ पर निकोला कफ़लन इतिहास में ऐसे युवाओं की असाधारण कहानियों पर बात करती हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत से दुनिया बदल दी.

इसका हालिया एपिसोड ऑड्रे हेपबर्न पर केंद्रित था. वह साल 1950 और 60 के दशक में फ़िल्म और फ़ैशन की दुनिया में एक आइकॉन बन चुकी थीं. उनको पाँच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

साल 1953 में ऑड्रे हेपबर्न ने रोमन हॉलिडे में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था.

By admin