• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ऑपरेशन अखल: क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर में चरमपंथियों ने अब नया तरीक़ा अपनाया है, घने जंगल को क्‍यों बना रहे हैं पनाहगाह

Byadmin

Aug 13, 2025


जम्मू-कश्मीर

इमेज स्रोत, Yawar Nazir/Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के अखल में पिछले 12 दिनों से सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. साल 2021 के बाद यह सबसे लंबी चलने वाली मुठभेड़ है.

श्रीनगर से क़रीब 90 किलोमीटर दूर कुलगाम ज़िले के अखल गाँव में एक अगस्त से मुठभेड़ शुरू हुई थी. स्थानीय ज़बान में इस जगह को ‘अक्हाल’ कहते हैं. इस ऑपरेशन के दौरान यह इलाक़ा ‘अखल’ नाम से चर्चित हो गया है. अखल, कुलगाम ज़िले का निहायत ख़ूबसूरत गाँव है. यह हरे-भरे घने जंगलों से घिरा है. इन्हीं जंगलों में मुठभेड़ चल रही है.

इस मुठभेड़ में अब तक सेना के दो जवानों और एक चरमपंथी की मौत हुई है. कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

एक अगस्त को सेना ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ‘ऑपरेशन अखल’ और संयुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी थी. दो अगस्त को सेना ने एक दूसरे बयान में बताया कि रात भर फ़ायरिंग चलती रही. सेना ने घेरे को और सख़्त किया है.

By admin