• Thu. Aug 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ऑपरेशन पुश्किन’: यूरोप में लाखों डॉलर मूल्य की किताबों की ‘सबसे बड़ी चोरी’ के पीछे कौन है?

Byadmin

Aug 28, 2025


इन अपराधों में टार्टू और ताल्लिन के पुस्तकालयों से दुर्लभ पुस्तकों की चोरी शामिल थी.
इमेज कैप्शन, इन अपराधों में टार्टू और ताल्लिन के पुस्तकालयों से दुर्लभ पुस्तकों की चोरी शामिल थी.

अप्रैल 2022 में, एस्टोनिया के टार्टू विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में दो व्यक्ति घुस आए और कर्मचारियों से आठ अत्यंत दुर्लभ पुस्तकें दिखाने को कहा. ये किताबें 19वीं सदी के दो महानतम लेखकों, रूसी कवि और नाटककार अलेक्जेंडर पुश्किन और यूक्रेन में जन्मे रूसी लेखक निकोलाई गोगोल की थीं.

दोनों व्यक्ति रूसी भाषा बोल रहे थे और उन्होंने लाइब्रेरी के कर्मचारियों से कहा कि उनमें से एक व्यक्ति वास्तव में अमेरिका में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए शोध कर रहा है और इसके लिए उसे ये पुस्तकें पढ़ना ज़रूरी हैं.

तीन महीने बाद, कर्मचारियों को पता चला कि उन दोनों ने लाइब्रेरी से जो किताबें उधार ली थीं, उनमें से दो की नकली प्रतियाँ लगा दी गई थीं.

घबराकर, लाइब्रेरी कर्मचारियों ने बाकी छह किताबों की भी बारीकी से जाँच की. हैरानी की बात यह थी कि वे सभी मूल किताबों की ही विशेषज्ञ द्वारा बनाई गई प्रतियाँ थीं, जिन पर लाइब्रेरी की मुहर और पंजीकरण संख्या भी अंकित थी.

By admin