पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर उनको ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था। सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को बताया है कि भारत के हमले में 100 आतंकियों का सफाया किया गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक नेताओं ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई के लिए बधाई दी।

‘नेताओं ने परिपक्वता दिखाई’
उन्होंने कहा, “राजनीतिक नेताओं ने परिपक्वता दिखाई, कोई झगड़ा नहीं किया; बैठक व्यापक राजनीतिक सहमति के लिए थी।”
पीटीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो भारत जवाबी हमला करेगा।मारे गए 100 आतंकीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
सरकार के साथ हैं- खरगेसर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। रक्षा मंत्री ने नेताओं को बताया कि यह एक जारी ऑपरेशन है, इसलिए तकनीकी जानकारी नहीं दे सकते।‘मौका मिले तो पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा’, कर्नल सोफिया के पिता लड़ चुके बांग्लादेश वार; ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप